कॉन्‍सेप्ट व्हीकल विज़न 2025 का भारत में पदार्पण 
ग्रेटर नोएडा( फेस वार्ता भारत भूषण) 5 फरवरी 2020 को होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 से भारत में अपना डेब्‍यू करेगा। कंपनी का भारत में यह ब्रांड प्रीमियर होगा इसके साथ ही वह भारत में अपनी योजनाओं की घोषणा करेगी। 


ऑटो एक्सपो- मोटर शो 2020 में जीडब्लूएम हैवल कॉन्‍सेप्ट एच का ग्लोबल प्रीमियर करेगी और कॉन्‍सेप्ट व्हीकल विज़न 2025 के साथ भारत के बाजार में पदार्पण करेगी। इसके आलावा जीडब्लूएम ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी (तकनीकि) के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और क्षमता का प्रदर्शन हैवल एसयूवी,जीडब्लूएम ईवी उत्पादों के माध्यम से यहां करेगी।  साथ ही इंटेलीजेंट सेफ्टी, कनेक्टिविटी, एडवांस्ड ऑटोनोमस सिस्टम्स के क्षेत्रों में हुए नवाचारों का भी प्रदर्शन करेगी। जीडब्लूएम ब्रांड का निर्माण इनोवेशन,सस्टेनेबिलिटी और स्मार्ट मोबिलिटी के सिद्धांतों पर हुआ है। हैवल जीडब्लूएम के स्वामित्व वाला एक ऑटोमोटिव ब्रांड है जिसको एसयूवी के सम्पूर्ण रेंज में विशेषज्ञता हासिल है। जीडब्लूएम ने भारत में अपने प्रवेश का मार्ग का एक मजबूत आधार, 17 जनवरी,2020 को जनरल मोटर इंडिया की तालेगांव स्थित फैक्‍ट्री को खरीदने के लिए हुए समझौते पर हस्ताक्षर कर तैयार कर लिया था। जीडब्लूएम के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है और यह भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। जीडब्लूएम के चेयरमैन, वेई जिआन जुन  ने कहा ," यह हमारे लिए वाकई में एक गर्व का क्षण है जब हम भारत के ऑटोमेटिव बाजार में उतरने जा रहे हैं।



हम असीमित संभावनाओं को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। जीडब्लूएम के माध्यम से हमारा लक्ष्य भारत के ऑटोमेटिव बाजार में एक नया अध्याय जोड़ना है और हमें उम्मीद है कि भारतीय ग्राहकों के साथ हम एक लंबा सम्बन्ध बनाने में सफल होंगे। बेंगलुरू में आरएनडी केंद्र होने और अब ऑटो एक्सपो के 15 वे संस्करण में हिस्सेदारी के साथ, हम यह दृढ़तापूर्वक कह सकते हैं कि भारतीय बाजार हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। वर्ष 1997 से ही, जीडब्लूएम ने ब्रांड को लेकर जागरूकता फैलाने और अंतर्राष्ट्रीय साख बनाने के साथ ही वैश्विकबाजार में विस्‍तार को लगातार तेजी दी है। वर्तमान में जीडब्लूएम के 60 देशों में बिक्री नेटवर्क हैं और इसे रूस,ऑस्ट्रेलिया,दक्षिण अफ्रीका,दक्षिण अमेरिका और मध्य पूर्व में पांच क्षेत्रीय मार्केटिंग सेंटर्स का सहयोग मिला है। 


 ग्रेट वॉल मोटर के विषय में :
जीडब्लूएम चीन की सबसे बड़ी एसयूवी विनिर्माता है जिसकी स्थापना वर्ष 1984 में हुयी थी। वर्तमान में इसके स्‍वामित्‍व के अंतर्गत हैवेल,ग्रेट वॉल ईवी और ग्रेट वॉल पिकअप ब्रांड आते हैं। इसके उत्पाद परम्परागत ईंधन, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक,हाइब्रिड, और नयी ऊर्जा के माडल पर आधारित हैं और अब जीडब्लूएम हाइड्रोजन ईंधन सेल पर आधारित वाहनों के विकास में लगा हुआ है। वर्तमान में जीडब्लूएम की विश्व भर में 70 होल्डिंग सहायक कंपनियां हैं और इसके यहां 70,000 कर्मचारी काम करते हैं। इसके आरएनडी केंद्र, चीन,भारत,अमेरिका,जर्मनी,जापान,दक्षिण कोरिया, और ऑस्ट्रिया में स्थित हैं। जीडब्लूएम ने "9+5" वैश्विक उत्पादन व्यवस्था को तैयार किया है जिसमें 9 उत्पादन सुविधाएँ और 5 केडी प्लांट्स शामिल हैं।