जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अन्तराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर से आच्छादित ग्रामों के काश्तकारों के साथ की वार्ता

 गौतमबुद्धनगर:  गौतमबुद्धनगर जिले की तहसील जेवर सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के द्वारा नोएडा अन्तराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर से आच्छादित ग्रामों के काश्तकारों के साथ वार्ता की गयी।



यहां पर प्रजेन्टेशन के माध्यम से आडियो/वीडियों के द्वारा कृषकों को भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में विभिन्न स्तरों पर की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर जेवर अन्तराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर हेतु शतप्रतिशत भूमि अधिग्रहण के लिए कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि 27 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह की मौजूदगी में जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण होने वाले पहले चरण की भूमि का अन्तिम पार्सल  प्रशासन द्वारा अधिग्रहण कर नोडल एजेंसी यमुना प्राधिकरण को शत प्रतिशत कब्जा दे दिया गया था। पहले चरण के लिए अधिग्रहित होने वाली 1334 हेक्टेयर भूमि पर नोडल एजेंसी यमुना प्राधिकरण ने कब्जा प्राप्त कर लिया है। आज जिलाधिकारी द्वारा अधिग्रहण से प्रभावित ग्रामों के काश्तकारों के साथ वार्ता की गई, जिसमें प्रेजेंटेशन के माध्यम से ओडियो/वीडियो के द्वारा किसानों को जेवर एयरपोर्ट के अधिग्रहण के लिए की गई शुरू से आखिर तक की गयी प्रक्रिया को समझाया गया, जिसके उपरांत किसानों ने भी अपने अपने विचारों से जिलाधिकारी को अवगत कराया और जिलाधिकारी सहित जेवर एयरपोर्ट के लिए रात दिन मेहनत करने वाले अधिकारीयों को धन्यवाद दिया। यह जानकारी डिप्टी कलेक्टर/जेवर एयरपोर्ट प्रभारी अभय कुमार सिंह के द्वारा दी गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह, नायब तहसीलदार जेवर बालेन्दु भूषण वर्मा, अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों के अलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।