गौतमबुद्धनगर 11 फरवरी 2020 बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 28 लाभार्थियों को मिलेगा ऋण एवं अनुदान। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार करते हुए पात्र लाभार्थियों का किया गया चयन बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत विगत दिवस 6 फरवरी 2020 को जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक में विकासखंड बिसरख, दादरी, जेवर, एवं दनकौर के आवेदकों का साक्षात्कार किया गया है। इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत 28 पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें विभिन्न कार्यों के लिए ऋण एवं अनुदान इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। देखें चयनित/ पात्र लाभार्थियों की सूची👇🏿