गौतमबुद्धनगर :मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ जनपद में सभी पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बैठक करते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने आज अपने कार्यालय कक्ष में कन्या सुमंगला योजना में संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अपने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए पाया कि कन्या सुमंगला योजना पोर्टल पर आवेदन की स्थिति बहुत ही कम पाई गई, इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है कि कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्रदेश में सभी पात्र लाभार्थियों को प्राप्त होना चाहिए, जिसके लिए सभी संबंधी विभाग के अधिकारियों के द्वारा उक्त संचालित योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि जनपद के सभी पात्र लाभार्थियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त हो सके।*
*उन्होंने बैठक में विधानसभा वार समीक्षा करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपने कार्य योजना तैयार करते हुए अपने-अपने कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा को पूर्ण रूप दिया जा सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।*