गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा कासना में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
अतः प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे ताकि आम नागरिकों को सरलता के साथ सरकार के सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।