जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक द्वारा दिया गया रचनात्मक सन्देश

ग्रेटर नोएडा( फेस वार्ता): समाज मे जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था बिभारते (BIBHARTE) ने वर्तमान  बिगडते पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूक करने और कर्तव्य बोध कराने हेतु नुक्कड नाटक के माध्यम जागरूक करने का आयोजन दिल्ली एवं एनसीआर मे संकल्प के साथ अनवरत जारी किया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र मे लगभग 70 हजार परिवारों  को इस मुहिम से जोडने का निर्णय लिया है।



संस्था ने जल पर्यावरण संरक्षण पर अपने ग्रेटर नोएडा बेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में नुक्कड नाटक के द्वारा जल संरक्षण ना करने पर होने वाले दुष्प्रभाव का मंचन के माध्यम से सन्देश देकर जागरूक करने के प्रयास जारी है।आज ऐस सिटी, पंचशील ग्रीन 1, चेरी काउंटी और सुपरटेक इको विलेज 2  सोसायटी मे आयोजन कर रचनात्मक तरीके से लोगो मे पर्यावरण जागरूकता व जल संचयन का सन्देश दिया गया।इस मे तराई वेल फेयर एसो, नवरतन फाउंडेशन, सामुदायिक विकास समिति व अनेको समाजसेवियों ने उपस्थिजनों से अपील की कि आप सभी जल संरक्षण के प्रति अपने दायित्वों को समझें और लोगों को भी बताये "जल ही जीवन है"।इस मौके पर नुक्कड़ नाटक संयोजक नूर मोहम्द के साथ पूरी 10 लोगो की टीम और विवेक श्रीवास्तव,मोहन कुमार, शुब्रांशु श्रीवास्तव, शिवम थैलिया, अभिषेक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।