हरियाणा ब्रांड की शराब को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से अवैध रूप से यूपी में सप्लाई करने बालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दादरी: थाना जारचा पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर दैहरा झाल से नहर की पटरी होते हुए 02 ट्रैक्टरों जिनमे पीछे टैंकर लगा है, टैंकरों में शराब लेकर बुलन्दशहर की तरफ निकले हैं, जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं मुखविर की सूचना पर चैना बार्डर पर थाना जारचा पुलिस आने वाले टैंकरों का इंतजार करने लगे। इसी बीच दोनो ट्रैक्टर दिखायी दिये नजदीक आने पर रोकने का प्रयास किया तो दोनो चालक ट्रैक्टर बंद कर भागने लगे, आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्तो को पकड लिया गया, ट्रैक्टर के ड्राईवर का नाम पता पूछा तो राहुल पुत्र अनिल निवासी कुराड थाना मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा एवं दूसरे ट्रैक्टर पर बैठे चालक ने अपना नाम जसवीर पुत्र ईश्वर निवासी रोना थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा बताया तथा बताये कि हम लोग अपने दोनो टैंकरों में हरियाणा से अंग्रेजी शराब भरकर बुलन्दशहर ले जा रहे थे। इण्डो फार्म ट्रैक्टर के टैंकर की जामा तलाशी से 95 पेटी अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो, आफिसर ब्लू, इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की हरियाणा मार्का तथा महिन्द्रा ट्रेक्टर के टैंकर से बरामद 105 पेटी अवैध शराब क्रेजी रोमियो, आफिसर ब्लू , इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की हरियाणा मार्का बरामद हुई। अभि0गणों द्वारा अपने आर्थिक लाभ एवं स्वार्थ के हित की पूर्ति के लिए अवैध रूप से हरियाणा की शराब उक्त वाहनों से तस्करी कर परिवहन किया जा रहा था। जिनके विरूद्ध थाना जारचा पर मु0अ0सं0 0031/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 बनाम राहुल व मु0अ0सं0 0032/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 बनाम जसवीर पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।



*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम पताः-*
1. राहुल पुत्र अनिल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी कुराड थाना मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा ।
2.जसवीर पुत्र ईश्वर उम्र करीब 24 वर्ष निवासी रोना थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा ।


*अभियुक्त राहुल से बरामदगी*
अभियुक्त के कब्जे से ट्रैक्टर में लगे टैंकर से 95 पेटी अवैध शराब हरियाणा प्रान्त बरामद हुई है।
*अभियुक्त जसवीर से बरामदगी-* 
अभियुक्त के कब्जे से ट्रैक्टर में लगे टैंकर से 105 पेटी अवैध शराब हरियाणा प्रान्त की बरामद हुई है।


*कुल बरामद माल*
अभियुक्तगणों के कब्जे से 200 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई है एवं 02 टेªेक्टर मय टेंकर।


*पंजीकृत अभियोग* 
 1.मु0अ0सं0 0031/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम
 2.मु0अ0सं0 0032/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0