हमें चाहिए साफ-सुथरी दिल्ली, जाम मुक्त दिल्ली तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार युक्त दिल्ली  : पंडित जगदीश शर्मा

दिल्ली ( फेस वार्ता)हमे नहीं चाहिए ऐसी  दिल्ली जहां सब कुछ  फ्री दिया जाता है । हमें चाहिए साफ-सुथरी दिल्ली, जाम मुक्त दिल्ली तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार युक्त दिल्ली  


राहुल प्रियंका गाँधी सेना के राष्टीय अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा ने कहा है की दिल्ली की जनता को गुमराह किया जा रहा है और उनको cफ्री का लालच दिया जा रहा है । आम आदमी पार्टी के झूठे वादों के बारे में हम सब जानते ही हैं और अब झूठे वादे करने में बीजेपी भी पीछे नहीं रही । अपने घोषणापत्र में बीजेपी कहती है कि हम लड़कियों को स्कूटी देंगे कितने सारे राज्यों में बीजेपी की सरकार है क्या सभी राज्य में स्कूटी दी जा रही है ? क्या यह उस वादे की तरह नहीं है कि जब बीजेपी ने कहा था कि हम सभी के अकाउंट में ₹1500000 देंगे । क्या उसी तरह स्कूटी भी दी जाएगी ? जब चुनावों में मुद्दा शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार आर्थिक संकट का होना चाहिए वहां चुनाव का मुद्दा बन रहा है सिर्फ फ्री फ्री फ्री । क्या यह सब राजा रजवाड़े हैं जो  सब कुछ फ्री देंगे । पंडित जगदीश शर्मा ने कहा कि ना ही इन्होंने नई सड़के बनवाई, ना ही स्कूल-कॉलेज खुलवाए, ना ही नए फ्लाईओवर का निर्माण किया । यह लोग जनता को केवल फ्री फ्री का लालच देते हैं लेकिन कांग्रेस लोकलुभावन की बातें नहीं करती हम फ्री में स्कूटी वगैरा देने की बात नहीं करते हम केवल समाज सेवा की बात करते हैं अगर आप सभी लोग कांग्रेस का इतिहास पढ़ेंगे तब आप सभी को पता चलेगा कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में मेट्रो, सड़कें, पुल आदि  बनवाए हैं । कांग्रेस वह हर कार्य करती है जिसकी जनता को जरूरत है 
। कांग्रेस ने देश के लिए शहादत दी है । उन्होंने कहा की हमे नहीं चाहिए ऐसी  दिल्ली जहां सब कुछ  फ्री दिया जाता है । हमें चाहिए साफ-सुथरी दिल्ली, जाम मुक्त दिल्ली तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार युक्त दिल्ली  ।