गौतमबुद्धनगर : नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने जनसामान्य से आवाहन करते हुए कहा है कि 1 फरवरी 2020 को अपरान्ह में कारखाना मैसर्स हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड ए-1 सेक्टर 65 नोएडा में अमोनिया गैस की पाइप लाइन फट जाने के कारण गैस रिसाव से कारखाने में कार्य कर रहे एक कर्मकार की मृत्यु हुई तथा अमोनिया गैस से 11 व्यक्ति बेहोश हुए थे। उपरोक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त घटना की जांच अधोहस्ताक्षरी के द्वारा की जा रही है । यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकरण के सम्बन्ध मे कोई साक्ष्य / प्रपत्र प्रस्तुत करना हो तो वह दिनांक 15.02.2020 तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं ।
हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड में अमोनिया गैस से हुई कर्मकार की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू⬜