ग्रेटर नोएडा जी डी गोयंका स्वर्ण नगरी में मनाया गया गे्रजुएशन डे समारोह

ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण )जी डी गोयंका स्वर्ण नगरी  शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करना एवं शिक्षार्थियों में नैतिक, व्यवहारिक, अध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास को विकसित करना तथा अविरल रूप से मजबूती के साथ कार्यरत जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा नित नए -नए आयामों को छू रहा है। छात्रों को नैतिकता, सामाजिक मूल्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने की प्रेरणा देते हुए स्वस्थ व जागरूक समाज की मजबूत नींव रख रहा है। इसके लिए संस्था लगातार अनुकूल वातावरण व संरक्षण प्रदान कर रही है।



इन्हीं उध्ेश्यों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में कक्षा 5 व के जी के विद्यािर्थयों का दिनांक 08 फरवरी 2020 को विद्यालय में ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंर्तगत के जी छात्रों को प्राथमिक कक्षा में प्रवे तथा प्राथमिक कक्षा के छात्रों को जूनियर कक्षा में प्रवेष दिया जाता है। समारोह का प्रारंभ प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल ने मुख्यातिथि श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर बिमटेक यूनिवर्सिटी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करके किया। सर्वप्रथम छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना की अद्भुत प्रस्तुति तथा ग्रेजुएशन गीत ने गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया तथा अपने कत्र्तव्यों के प्रति निष्ठा रखने की प्रतिज्ञा को प्रदर्षित कर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्षन किया। के जी के छात्रों व उनकी अध्यापिकाओं द्वारा नीले व गुलाबी रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े गए यह दृष्य अलौकिक था। अभिभावक अपने बच्चों में छिपे कौल को  मंच पर देखकर गौरवांवित हो गए। मुख्यातिथि  महोदया ने अपने उदबोधन में विद्यालय के इस कदम की प्रषंसा की व छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अभिभावक गण ने भी बहुत सराहना की। अंत में विद्यालय की प्राथमिक वर्ग की क्वार्डिनेटर प्रो0 डा0 नीलम वर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करके भव्य समापन की घोषणा किया।