ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण )इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (आई0 पी0 युनिर्वसिटी )के कम्प्यूटर साइंस विभाग में एक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया ।
फिजर्व इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के सूचना सुरक्षा विशेषज्ञ मि0 देवजीत सिंह ने सूचना सुरक्षा की ट्रेनिंग दी।आजकल ज्यादा से ज्यादा साॅफ्टवेयर विकसित हो रहे हैं और उसमे बहुत विकल्प होते हैं, लेकिन विना पता चले ही ये साॅफ्टवेयर हैक कर लिये जाते हैं, इसके अतिरिक्त वड़े से वडे़ अति सुरक्षित वेबसाइट जिसमें संवेदनशील सूचनाए रहती है भी हैक होते जा रहे हैं। सूचना सुरक्षा विशषज्ञ देवजीत ने वेब अप्लीकेशन सुरक्षा, पेनेट्रेशन टेस्टिंग, वग बांउटी आदि पेे विस्तृत जानकारी दी । गुगल हैेकिंग की बारिकियों को भी समझाया । विशेषज्ञ ने एथिकल हैकिंग क्षेत्र के करियर में अपार सम्भावनाऐ बताए जो आजकल सबसे नया है। छात्रों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।
संस्थान के चेयरमैन श्री वी0 एल0 गुप्ता ने छात्रों को उनके भविष्य की संभावनाओं एवं लगातार मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी ।
निदेशक डा0 सुधीर कुमार ने कम्पनी से आये विशेषज्ञ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष अचिन्त्य पान्डेय ने किया ।