दादरी विधायक ने ला रेसिडेंसिया सोसायटी में...जनसंवाद कार्यकम में किया सीधा संवाद -----
ग्रेटरवेस्ट के ला रेसिडेंसिया सोसायटी में 2.2.2020 को पाँच 2 की एक शब्दो की लड़ी पर लारोवा बोर्ड टीम के साथ पेरसिडेंट के अगुआई में हुआ विशाल महासभा सम्मेलन का आयोजन ।जिसमे ,सोसायटी गन के बीच अतिथि के तौर पर आए विधायक तेजपाल नागर ,रवि भौदिरया जी समेत कई बीजेपी मंत्रीगण उपिस्थित हुए ।सोसायटी वासियों के बीच किया उनके समस्याओं के समाधान के लिए OWA पेरिसिडेंट सचिन शर्मा ने विधायक तेजपाल नागर जी को ज्ञापण सौपा ।सभी सोसायटी गण की समस्याओं को हमारे विधायक जी ने ध्यानपूर्वक सुना भी और पूर्णतः अपने बहुमुल्य समय को देते हुए समस्त सोसायटी गण समस्याओ को सुलझाने का आश्वासन भी दिया ,दादरी विधायक ने कहा कि विल्डर्स अब अपनी मनमानी नही कर पाएंगे कोर्ट के मंजूरी को मानने ही होंगे। खरीदारों को पॉजिशन लेटर देने ही होंगे ।
CAA के समर्थन में नागरिकता का सम्बोधन करते हुए कहा कि नागरिकता हमारी हैं ,और हमेशा हमारी रहेगी , बीजेपी की युवा सदस्य सचिन शर्मा ,सुमित बैसोया ,अश्वनी पटेल ,वाली नई मंडल टीम को अग्रिम जीत की बधाई देते हुए कहा कि ग्रेटरबेस्ट को संसार मे सर्वोत्तम बनाने के लिए मिले जिम्मेदारी को बखूबी निभाने होंगे ।साथ ही ला रेसिडेंसिया के नवनिर्वाचित वो डब्लूए टीम को प्रोत्साहन के साथ बधाईया भी दी ।