ग्रेटर नोएडा ( भारत भूषण) 06.02.2020 को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस आफिस सूरजपुर के सभागार में गोष्ठी आयोजित कर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त लम्बित विशेष अपराधों(हत्या व लूट) से सम्बन्धित अभियोगों की समीक्षा की गयी।
गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, समस्त पुलिस उपायुक्त व समस्त सहायक पुलिस आयुक्त तथा समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों को लूट एवं हत्या के अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये एवं हत्या व लूट से सम्बन्धित लम्बित चल रहे अभियोगों के जल्द से जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।