दिल्ली गुरु नानक पब्लिक स्कूल के लिए यह एक गर्व का क्षण था, जब इस विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ० एस एस मिनहास को 2020 के भारत के अनमोल रत्न के रूप में सम्मानित किया गया | गर्व के इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ ० उदित राज थे । डॉ उदित राज जी भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं | वह लोक सभा में २०१४ से २०१९ के बीच संसद सदस्य थे एवं भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में उत्तरी पश्चिमी दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते थे | इस पुरस्कार को वर्ल्ड बुक ऑफ़ टैलेंट रिकॉर्ड २०२० द्वारा सम्मानित किया गया | उन्होंने कई प्रतिभाशाली हस्तियों को उनके संबंधित क्षेत्रों में अति उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया | श्री मती नीरू सहगल सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थीं। श्रीमती नीरु जी इस तरह तरह के महान कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्साह की भावना को प्रज्वलित करती रहती हैं |
डॉ ० एस एस मिनहास को 2020 के भारत के अनमोल रत्न के रूप में सम्मानित किया गया |