दयानतपुर में चल रहा है जेवर एयरपोर्ट हेतू अधिग्रहित भूमि के सीमांकन कार्य

जेवर: अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर के लिए ग्राम दयानतपुर में अधिग्रहित की गई भूमि की पिछले विगत दिवसों से सीमांकन का कार्य चल रहा है।* *गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारीगण जेवर एयरपोर्ट के कार्य को तेज गति के साथ निरन्तर आगे बढा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को दयानतपुर ग्राम में लेखपालों द्वारा सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह ने ग्राम रन्हेरा में जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि के सीमांकन के कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।



गौरतलब है कि 27 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह की मौजूदगी में जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण होने वाले पहले चरण की भूमि का अन्तिम पार्सल प्रशासन द्वारा अधिग्रहण कर नोडल एजेंसी यमुना प्राधिकरण को सौंप कर शत प्रतिशत कब्जा दे दिया गया था। पहले चरण के लिए अधिग्रहित होने वाली 1334 हेक्टेयर भूमि पर नोडल एजेंसी यमुना प्राधिकरण द्वारा कब्जा प्राप्त कर लिया गया था।*


*तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित छः ग्रामों की भूमि के सीमांकन कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है। इसी प्रकार शेष ग्रामों की अधिग्रहित भूमि के सीमांकन का कार्य भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।