भू-माफियाओं पर जिला प्रशासन पुनः कसेगा शिकंजा।

गौतमबुद्धनगर :06 फरवरी, 2020जनपद के भू माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को चिन्हित भूमाफियाओं एवं टॉप टेन भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी एंटी भू माफिया की बैठक में अध्यक्षता करते हुए वर्तमान तक भू माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में गहन समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान तक 98 भूमाफियों की सूची तैयार की गयी है, समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर यह सुनिश्चित कर लें की उनके क्षेत्र में अब भू-माफिया शेष नही है और यदि किसी भी क्षेत्र मंे भूमाफिया है तो उसका नाम सूची में दर्ज कराते हुये तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये तत्काल अपनी रिपोर्ट प्रशासन को प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के द्वारा भू-माफियाओं के सम्बन्ध की गयी कार्यवाही से असंतोष प्रकट करते हुये एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी के उपस्थित न होने पर नोडल अधिकारी के द्वारा संतोष जनक जबाव न देने पर उनके विरूद्ध उच्च स्तरीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  बैठक में समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा ऐसे लोंगो पर भी अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जायें जिनके द्वारा डूब क्षेत्र में आवासीय कालोनी बताकर भोली भाॅली जनता को प्लाॅट विक्रय किये जा रहे है। ऐसे भू-स्वामियों को चिन्हित करते हुये उनकी रिपोर्ट सम्बन्धित प्राधिकरण को उपलब्ध करायी जायें, ताकि उनके विरूद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही कि जा सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि इस सम्बन्ध में तीनों प्राधिकरणों को शासकीय पत्र लिखा जायें और प्राधिकरण से इस सम्बन्ध में जवाब प्राप्त करते शासन को रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायें।



इसबैठक में समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि एंटी भू-माफिया पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द कराकर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।*
   आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, दादरी राजीव राॅय, जेवर गुंजा सिंह, एसीपी क्राइम नितिन सिंह एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।