नोएडा:- हरौला बरात घर में आए एक प्रॉपर्टी डीलर पर शुक्रवार रात दो स्कॉर्पियो में सवार एक दर्जन बदमाशों ने गोलियां चला दीं। गोलियां चलते ही वहां भगदड़ मच गई। प्रॉपर्टी डीलर को मरा समझकर बदमाश स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गए।घायल का सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना सेक्टर-20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक न्यू अशोक नगर दिल्ली निवासी रामकुमार गिरी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। वे शुक्रवार रात अपनी स्कॉर्पियो से हरौला बरातघर में एक शादी में पहुंचे थे। कन्यादान कर जब बरातघर के गेट पर पहुंचे तो दो स्कॉर्पियो उनके पास आकर रुकीं। वाहन से उतरे करीब एक दर्जन बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं। रामकुमार को दो गोलियां पैर में और एक हाथ में लगी। गोलियां लगते ही वह जमीन पर गिर गए। परिजनों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है। उनकी तलाश की जा रही है।
बरात में आए प्रॉपर्टी डीलर पर बदमाशों ने चलाई गोलियां