बन्द पड़ी फैक्ट्री में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये अपराधियों को किया गिरफ्तार

 गौतमबुद्धनगर: थाना बादलपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री मय उपकरण व 3 बन्दूक देशी 12 बोर, एक अदद पोना बन्दूक देशी 12 बोर, एक अदद रिवाल्वर देशी 32 बोर, 16 अदद तमंचे 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर सहित एक शातिर अपराधी गिरफ्तार


 


दिनांक 06.02.2020 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा ग्राम धूममानिकपुर में स्थित कब्रिस्तान के पास बन्द पड़ी फैक्ट्री में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये 3 अपराधियो मे से एक अपराधी शोकीन पुत्र इंसाफ अली नि0 ग्राम राधना थाना किठौर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया । मौके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक वसीम पुत्र जब्बार व जब्बार नि0गण ग्राम राधना थाना किठौर जिला मेरठ अंधेरा व झाड़ियो का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये । मौके से एक शस्त्र फैक्ट्री मय उपकरण व 3 बन्दूक देशी 12 बोर, एक अदद पोना बन्दूक देशी 12 बोर, एक अदद रिवाल्वर देशी 32 बोर, 16 अदद तमंचे 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर बरामद हुये । उपरोक्त सम्बन्ध  मे थाना बादलपुर पर मु0अ0स0 37/2020 धारा 3/5/25  शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया । 


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 
शोकीन पुत्र इंसाफ अली नि0 ग्राम राधना थाना किठौर जिला मेरठ 


*नाम पता फरार अभियुक्त*
1.वसीम पुत्र जब्बार नि0 ग्राम राधना थाना किठौर जिला मेरठ
2.जब्बार नि0 ग्राम राधना थाना किठौर जिला मेरठ


*अपराध का तरीका*
 मौके से फरार अभियुक्त जब्बार व वसीम द्वारा अपने गांव राधना तथा अन्य कई स्थानो पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर अवैध तमंचे व बन्दूको आदि का निर्माण कर एनसीआर क्षेत्र नोएडा गाजियाबाद मेरठ दिल्ली में बिक्री कर अवैध धन अर्जित कर जीवन यापन करते हैं । इस कार्य में गिरफ्तार अभि0 शोकीन सहयोग करता है । दिल्ली विधान सभा चुनाव के कारण अवैध तमंचो व बन्दूको की डिमाण्ड होने के कारण अभियुक्त गण द्वारा उक्त स्थान ग्राम धूममानिकपुर में काफी समय से बन्द पड़ी फैक्ट्री में इन लोगो द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था । 


*पंजीकृत अभियोग*
1.मु0अ0स0 37/2020 धारा 3/5/25  शस्त्र अधि0 थाना बादलपुर गौतम बुद्ध नगर


*अभि0गण का अपराधिक इतिहास*
*अभियुक्त वसीम -*
1. मु0अ0स0 848/12 धारा 364 भादवि थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ
2. मु0अ0सं0 635/12 धारा 307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
3. मु0अ0सं0 216/12 धारा 307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
4. मु0अ0सं0 390/13 धारा 302 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
5. मु0अ0सं0 335/15 धारा 332,353 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
6. मु0अ0सं0 295/17 धारा 307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
7. मु0अ0सं0 212/18 धारा 452,354 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
8. मु0अ0सं0 686/19 धारा 153ए,295ए भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
9. मु0अ0सं0 687/19 धारा 307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
10.  एनसीआर 34/19 धारा 323 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
*अभियुक्त जब्बार*
1. मु0अ0स0 123/82 धारा 147,148,323,324,325,307 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड़
2. मु0अ0सं0 121/82 धारा 399,402,307 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड़
3. मु0अ0सं0 122/82 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़
4. मु0अ0सं0 284/03 धारा 147,148,149,302,307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
5. मु0अ0सं0 442/04 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना सिविल लाइन मेरठ
6. मु0अ0सं0 147/05 धारा 395 भादवि थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ
7. मु0अ0सं0 497/02 धारा 441,447,26क भादवि व 3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0 थाना लिसाड़ी गेट 
       जनपद मेरठ
8. मु0अ0सं0 539/07 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
9. मु0अ0सं0 30/08 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ
10.  मु0अ0सं0 381/08 धारा147,148,149,323,504,307 भादवि थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ
11. मु0अ0सं0 91/07 धारा 504,506 भादवि थाना मेडीकल मेरठ
12. मु0अ0सं0 1155/08 दारा 420,406 भादवि थाना लोनी गा0बाद
13. मु0अ0सं0 1156/08 धारा 420,504,406 भादवि थाना लोनी गा0बाद
14. मु0अ0सं0 1157/08 धारा 420,504,406 भादवि थाना लोनी गा0बाद
15. मु0अ0सं0 1158/08 धारा 420,504,406 भादवि थाना लोनी गा0बाद
16. मु0अ0सं0 1159/08 धारा 420,504,406 भादवि थाना लोनी गा0बाद
17. मु0अ0सं0 1160/08 धारा 420,504,406 भादवि थाना लोनी गा0बाद
18. मु0अ0सं0 635/12 धारा 307,504 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
19. मु0अ0सं0 661/12 धारा 452,332,504,506 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
20. मु0अ0सं0 484/12 धारा 364 भादवि थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ
21. मु0अ0सं0 635/12 धारा 307,504 भादवि0 थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
22. मु0अ0सं0 390/13 धारा 147,148,302,504,506 भादवि थाना किठौर मेरठ


*अभियुक्त शोकीन*
        पूछताछ पर अभियुक्त शोकीन द्वारा बताया गया कि थाना विवेक विहार दिल्ली से वर्ष 2003 या 2004 में हत्या सहित डकैती के अपराध में जेल गया था । अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 


*बरामदगी का विवरण*
1. 01 अदद शस्त्र फैक्ट्री मय उपकरण एक अदद पंखा भट्टी में हवा देने वाला, हाथ से चलने वाली एक अदद ड्रिल मशीन,एक अदद शिकंजा,दो अदद छोटी हथौड़ी,एक अदद आरी मय 7 अदद ब्लेड के पत्ते, 3 रेती जिनमें एक तिकोनी व दो चपटी, 14 अदद 12 बोर की कटी हुयी नाले 6 अदद 315 बोर की कटी हुयी नाले, 6अदद चैखटे लोहे के टुकड़े तथा 10 अदद छोटी बड़ी लोहे की चपटी पत्तियां ।
2. 03 अदद बन्दूक देशी 12 बोर 
3. 01 अदद पोना बन्दूक देशी 12 बोर
4. 01 अदद रिवाल्वर देशी 32 बोर
5. 16 अदद तमंचे 315 बोर मय
6. 02 अदद जिंदा कारतूस 315 व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 
7. एक अदद बैटरी मय एलईडी