नोएडा (फेस वार्ता बी पी सूर्यवंशी) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनधि मंडल नोएडा इकाई ने बजट की प्रसंशा की जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि 5 लाख तक टैक्स फ्री की मांग लगातार व्यापार मंडल उठाता रहा है और उससे ऊपर 5 लाख से 7.5 लाख तक के लिए 10% और 7.5 लाख से 10 लाख तक का टैक्स 15 % करने का केंद्र सरकार फैसला सराहनीय है पहले 10 % से सीधे 20% था ये सराहनीय कदम है ।
उपाध्यक्ष पीयूष वालिया ने कहा कि निवेश को आसान बनाने के लिए सेल बनेगा निर्यात के लिए निर्विक योजना लागू की जाएगी और आयात पर टैक्स बढ़ाया जाएगा ये देश के व्यापारी हित के लिए सराहनीय पहल है । वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने कहा कि आयकर पर छूट स्वागत योग्य है परंतु सीमेंट ओर सरिया पर टैक्स कम होना चाहिए था ताकि निर्माण हेतु उपयोग होने वाले सामान के विक्रय में तेजी आती और राज्य सरकार को राजस्व की हानि होने से बचती । इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज चौहान, अंकित कौशिक सहित अन्य स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे ।