थाना दनकौर जनपद पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दनकौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 10-02-2020 को मुखबिर की सूचना पर अट्टा फतेहपुर बन्दे के पास से 02 व्यक्ति 1- गौरव पुत्र दिनेश नि0 जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 2- मोनू पुत्र श्यामवीर नि0 नवादा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को 04 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का ( 200 पब्बे ) मय एक अदद अल्टो गाडी रजि0 न0 DL 2C AH 9181 समय करीब 08.30 बजे सुबह पकड लिया । अभि0गण उपरोक्त के विरुद्ध थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 61/2020 धारा 60/63/72 आवकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1- गौरव पुत्र दिनेश नि0 जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
2- मोनू पुत्र श्यामवीर नि0 नवादा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी*
1- 200 पब्बा देशी शराब हरियाणा मार्का
2- एक अदद अल्टो गाडी रजि0 न0 DL 2C AH 9181
*पंजीकृत अभियोग* -
1-मु0अ0स0 61/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम