ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण):आचार्य अशोकानंद महाराज बिसरख धाम के पिता राजेन्द्र शर्मा का लम्बी बीमारी के चलते सोमवार सुबह को देहांत हो गया ।उनके देहांत की खबर सुनते ही गाव व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।सोमवार को दोपहर बाद उनका
अंतिम संस्कार ग्राम बिसरख सेक्टर ,1, ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में गणमान्य व गांव के सैकड़ो लोग शामिल हुए।