जिलाधिकारी ( भारत भूषण शर्मा): जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापार बंधु बैठक में व्यापारियों के द्वारा जो समस्याएं दर्ज कराई जा रही हैं संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा उन्हें तत्काल गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि इस महत्वपूर्ण प्लेटफार्म का लाभ सभी व्यापारियों को उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी गण व्यापार बंधु की बैठक को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैठक से पूर्व व्यापारियों के प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का सूचीबद्ध करने की कार्रवाई की जाए ताकि आयोजित बैठक में व्यापारियों के सम्मुख आने वाली मूलभूत समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निराकरण सुनिश्चित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी बंधुओं के द्वारा जो छोटी एवं बड़ी समस्याएं विभागीय अधिकारियों को अवगत कराई गई हैं 1 सप्ताह के भीतर उन्हें निस्तारित करते हुए संबंधित रिपोर्ट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा व्यापारियों से संपर्क स्थापित करते हुए सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर लगा कर दी जाए ताकि लघु व्यापारी पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा अन्य कार्यक्रमों का लाभ सभी जनपद के व्यापारियों को सरलता के साथ मिल सके। इस अवसर पर बैठक का संचालन करते हुए वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर एके लाल ने व्यापारियों को जानकारी दी कि अधिक से अधिक व्यापारी गण आगे आकर सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप अपना जीएसटी का पंजीकरण आवश्यक रूप से कराएं ताकि शासन की योजना का उन्हें लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से शिविर लगाकर व्यापारियों को विस्तृत जानकारी एवं आसानी के साथ जीएसटी पंजीकरण कराकर किस प्रकार लाभ प्राप्त कर सकते हैं उसकी जानकारी दी जा रही है। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारीगण, उद्योग विभाग के अधिकारीगण, श्रम विभाग के अधिकारी गण, तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।