गौतमबुद्धनगर : नोएडा के डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर (प्रशासन) अजय कुमार लाल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वाणिज्य कर विभाग जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश में जीएसटी में व्यापारियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन प्राप्त करने हेतु तथा इस पंजीयन से व्यापारियों को होने वाले लाभ के बारे में विशेष व्यापारी सम्पर्क तथा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।जीएसटी पंजीयन से होने वाले लाभ में से एक अत्यन्त महत्वपूर्ण लाभ है कि व्यापारी जीएसटी का पंजीयन प्राप्त करते ही 10 लाख रुपये की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का प्रात्र हो जाता है, जिसके लिए व्यापारी को कोई प्रीमियम का राशि का भुगतान भी नही करना होता है। इसी क्रम में वाणिज्य कर कार्यालय खण्ड-12 नौएडा में पंजीकृत व्यापारी श्रीपाल ट्रेडर्स सैक्टर-53 गिझौड़ नौएडा के फर्म स्वामी अवधेश पाल की गोली लग जाने से मृत्यु हो जाने के कारण दिवगंत व्यापारी की पत्नी श्रीमती रिंकी पाल को वाणिज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 10 लाख रूपये की सहायता बीमा राशि प्रदान की गयी। इस प्रकार यह व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना पंजीकृत व्यापारियों के लिए जीवन-पर्यन्त एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। वाणिज्य कर विभाग जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा 21 नवम्बर 2019 से चलाये जा रहे पंजीयन जागरुकता अभियान के फलस्वरुप व्यापारीजन में जीएसटी में पंजीयन लेने से सम्बन्धित अनुकूल परिणाम सामने आने लगे है। 21 नवम्बर 2019 से विभाग के अधिकारियों द्वारा एक व्यापक व्यापारी सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विभाग के अधिकारियों द्वारा 21 नवम्बर 2019 से 8 दिसम्बर 2019 तक जनपद में कुल 55669 व्यापारियों से सम्पर्क कर उन्हें जीएसटी पंजीयन के प्रति जागरुक करते हुए उससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। सम्पर्क किये गये। व्यापारियों में से 8681अंपजीकृत व्यापारी मिले, जिनमें से 2786 व्यापारी पंजीयन योग्य पाये गये। इस प्रकार चलाये जा रहे व्यापारी सम्पर्क एवं जागरूकता अभियान का परिणाम यह रहा कि 21 नवम्बर 2019 से 8 जनवरी 2020 तक जनपद में कुल 3493 व्यापारियों द्वारा पंजीयन प्राप्त किया जा चुका है। स्पष्ट है कि इस जागरुकता अभियन के फलस्वरुप व्यापारियों के मध्य जीएसटी में पंजीयन प्राप्त किये जाने के प्रति एक सकारात्मक वातावरण का संचार हो रहा है।यहाँ यह भी विदित हो कि विभाग इन प्रयासों के अतिरिक्त भी व्यापारियों की समस्त समस्याओं को दूर करने तथा व्यापारियों में किसी भी प्रकार की भ्रान्ति को भी दूर करने के लिए सदैव तत्पर है। इसी क्रम में वाणिज्य कर विभाग जनपद गौतमबुद्धनगर में विभाग द्वारा विभाग के समस्त कार्यालय भवनों में एक-एक पंजीयन सहायता पटल की स्थापना की गयी है जहाँ पर व्यापारी व्यक्तिगत रुप से भी अपनी पंजीयन एवं रिटर्न फाइलिंग संबंधी समस्याओं का निराकरण करा सकता है।
वाणिज्य कर विभाग नोएडा द्वारा जीएसटी मे पंजीकृत व्यापारी की मृत्यु होने पर परिजनों को दी दस लाख रुपये की सहायता बीमा राशि