नोएडा (बी पी सूर्यवंशी)। 71वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई द्वारा हरौला स्थित महामंत्री दिनेश महावर के कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने झण्डारोहण किया। कुच्छल ने कहा कि देश के प्रति पे्रम, सदभाव, सम्मान एंव सेवाभाव के साथ हम सभी धर्मो को मानने वाले लोग गणतन्त्र दिवस को एक पर्व के रूप में मनाते हैं।
इससे बडा त्यौहार हमारे देश के लिए कोई और नही है। हमारा देश संसार का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है इसकी एकता इस देश की बहुत बडी ताकत और इस देश का गौरव है। इस मौके पर चेयरमैन रामअवतार, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, महामंत्री सत्यनाराण गोयल, संदीप चैहान, कोषाध्यक्ष मुलचंद गुप्ता, दीपक राजवंशी, डीके सिंह, संतोष वर्मा, अनिल गर्ग, मुकेश सिंघल, ब्रिजमोहन राजपुत, चन्द्रप्रकाश गौड़ सहित कई व्यापारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।