Bsr Breaking News Bulandshahr
उत्तर प्रदेश में पहली बार मॉं गंगा यात्रा का आयोजन होने जा रहा है CM योगी ख़ुद इस गंगा यात्रा की अगुवाई करेंगे
बुलन्दशहर जिले से भी हो कर ये यात्रा गुज़रनी है जिसके चलते हैं जिला प्रशासन की भी तैयारियां जोरो पर है 28 जनवरी को ये यात्रा बुलन्दशहर पहुँचेगी अनूपशहर व राजघाट से होती हुई ये नरौरा के बस्सी घाट पहुँचेंगीं वहा रात्रि में विश्राम के बाद ये यात्रा अन्य जनपद के लिए रवाना होगी
अशोक कुमार संवाददाता बुलंदशहर