तीन राष्ट्रों के उच्चायुक्त/राजदूत ने राष्ट्रपति को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेसेथो और बांग्लादेश के उच्चायुक्तों और पनामा के राजदूत ने अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।


दोनों उच्चायुक्तों और राजदूत का परिचय इस प्रकार है-


1.    श्रीमती लिनियो आइरीन मोलिस – माबूसेला, लेसेथो सल्तनत की उच्चायुक्त


2.    आर्तुरो लुई फाब्रेगा अल्वारेज़, पनामा गणराज्य के राजदूत


3.    मोहम्मद इमरान, बांग्लादेश गणराज्य के उच्चायुक्त