सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एमएलसी राकेश यादव सपा नेताओं के साथ स्वर्गीय गौरव चंदेल के परिवार से मिले। यह जानकारी सपा के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि एमएलसी राकेश यादव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और और कहा कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है। इस दौरान स्वर्गीय गौरव चंदेल की पत्नी ने सारे घटना क्रम से उन्हें अवगत कराया।
इस अवसर पर एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है।
रोजाना हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं से आम आदमी भयभीत है। वह सरकार से मांग करते हैं कि गौरव चंदेल के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित परिवार को कम से कम पचास लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि परिवार को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को वह सारे घटनाक्रम से अवगत करायेंगे। जल्द हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन को मजबूर होगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बीर सिंह यादव, सूबे यादव,दिनेश यादव, सुधीर भाटी, देवेंद्र अवाना, ब्रजपाल राठी, अंकुर सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।