स्वामी विवेकानंद जी ने भारत का झंडा पूरे विश्व में फहराने के साथ ही युवाओं को दिखाई थी सही मार्ग पर चलने की राह

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने 21 जनवरी 2020 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती की क्रम में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना ’’अभ्युदय 2के20’’ कार्यक्रम के शुभारम्भ के मौके पर देश के विभिन्न जगहों से आये युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर भगवती प्रसाद शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर, कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
 जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि ’’स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत थे और उनके आदर्श व विचार युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक है तथा उन्होने भारत का पताका पूरे विश्व में फहराने के साथ ही युवाओं को सही राह दिखाई थी।’’ 



कार्यक्रम में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर  भगवती प्रसाद शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षण नीरज कुमार पांडे, कुलसचिव बच्चू सिंह, डा0 सुशील कुमार, आनन्द प्रताप सिंह, प्रकाश चंद दिलारे, डा0 नागेन्द्र सिंह, डा0 भावना जोशी, डा0 प्रियंका सिंह, डा0 अरविन्द्र सिंह, डा0 संध्या तरार व डा0 निमिता मलोहत्रा आदि लोग मौजूद रहे।
 इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दनकौर में हुई घटना की सूचना प्राप्त होते हुए, पीडित परिवार को सांत्वना दी और पुलिस को आवश्यक निर्देश जारी किये।  
अंत में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दिनांक 23 जनवरी 2020 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा  के जेवर में प्रथम आगमन के मौके पर जेवर टोल पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की व स्थल का निरीक्षण भी किया गया।