वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुध नगर द्वारा संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइट 5 पुलिस द्वारा दिनांक 31/12/2019 को रात्रि 22:00 बजे कासना बस स्टैंड के पास से सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य मुकेश मावी पुत्र स्वर्गीय रामे मावी निवासी करावल नगर बिहारीपुर एक्सटेंशन थाना खजूरी दिल्ली हाल निवासी स्टारकोर्ट जेपी ग्रींस ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त मुकेश मावी द्वारा बताया गया कि उसने सुंदर भाटी के माध्यम से ओप्पो कंपनी एवं हायर कंपनी में बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई एवं स्क्रैप व प्लाईवुड के ठेके लिए हैं
एवं ठेके से होने वाली आमदनी में से सुंदर भाटी को हिस्सा पहुंचाया जाता है। सुंदर भाटी गैंग एवं उसके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध दिनांक 30/12/2019 को थाना साइट 5 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसके तहत अभियुक्त मुकेश मावी की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।