सूरजपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा बदमाश मनोज नगला को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

 दिनांक 01/01/2020 को थाना सूरजपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा बदमाश मनोज नगला को पकड़ने के उद्देश्य से उसके घर गांव नगला नैनसुख में दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर गांव की गलियों से होता हुआ खेतों के रास्ते भाग गया, जिसके बाद थाना सूरजपुर पुलिस व एसटीएफ पुलिस ने देर ना करते हुए अपने-अपने वाहनों से तेजी से संभावित स्थानों पर घेराबंदी कर सघन चेकिंग शुरू कर दी, चेकिंग के दौरान पुलिस को जुनपत चौराहे की तरफ से बोड़ाकी की तरफ एक व्यक्ति बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया



बदमाश होने का शक होने पर उसको रोकने का प्रयास किया गया तो उस बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें एसटीएफ का एक कॉन्स्टेबल सुनील हाथ में गोली लगने से घायल हो गया, पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर गया, बदमाश का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोज पुत्र फिरेराम निवासी ग्राम नगला नैनसुख थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर बताया। घायल कॉन्स्टेबल व घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।


*बरामदगी*
1. एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस।
2. काले रंग की स्प्लेंडर बाइक बिना नंबर की।


Popular posts
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना की समस्त पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने के उद्देश्य से जिला पूर्ति अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के नंबर किए जारी
Image
ठा युवरासिंह आलोक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भा कि यूनियन हिंद की ओर से #मकरसंक...
Image
#इलेक्ट्रिक #बाइक एवम #कार का #वृंदावन से #ग्रेटर नोएडा तक #रोडशो
Image
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित।
संजय भैया प्रत्याशी आम आदमी पार्टी विधान सभा दादरी ने किया कई गांव में ज...
Image