सिपाहियों की भ्रष्टाचार के आरोप में जाँच जारी 

बुलंदशहर (अशोक कुमार संवाददाता )SSP संतोष कुमार ने भ्रष्टाचार के आरोप में 2 सिपाहियों को किया निलंबित दर्जन भर से अधिक सिपाहियों की भ्रष्टाचार के आरोप में जाँच जारी 


जुआरियो से रिश्वत लेने के आरोप में SP क्राइम की जाँच पर हुई दोनो सिपाहियों पर कार्यवाही


बुलन्दशहर कोतवाली देहात की नयी मंडी चौकी में तैनात है दोनो कांस्टेबल प्रदीप व ओमवीर निलंबित।