शीत लहर से बेहाल बच्चों के सिर को अचानक मिली टोपी ने दी गर्मी

गौतम बुद्धनगर (भारत भूषण शर्मा) : जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 10 जनवरी 2020 को ग्राम फलैदा व नगला चांदन में भ्रमण कर, गांव के छोटे-छोटे तकरीबन 01 हजार बच्चों को गर्म टोपियां पहनाकर, उन्हें सर्दी से बचने की सलाह दी और बच्चों को बताया कि ’’मन लगाकर पढाई करें, अपने गुरूओं व माता-पिता का आदर करते हुए, इस ठंड के मौसम में अपना बचाव करें।’’ इसी कढी में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम फलैदा में तकरीबन तीन सौ निराश्रित व गरीब महिलाओं को कंबल वितरण कर, उनकी कुशलक्षेम जानी।



   इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे नागरिकता संशोधन अधिनियम से उपजे सवालों का जबाव ग्रामीणों की एक पंचायत में दिये तथा उपस्थित लोगों से कहा कि ’’आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का वायदा किया था, लेकिन सिर्फ भारत ही उस पर खरा उतरा है। भारत में अल्पसंख्यकों की बढती आबादी इसका जीवंत उदाहरण है, लेकिन इसके विपरीत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक आबादी लगातार कम हुई है, जिससे साबित होता है कि इन देशों में अल्पसंख्यक सुरक्षित नही है। देश के विकास में हर वर्ग का योगदान रहा है तथा सीएए से भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को, किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नही होगी।’’
 निरंतर क्षेत्र के किसानों की समस्या और मांग को देखते हुए, गांव फलैदा स्थित गौशाला में और अधिक गौवशों के आश्रय व उनके संरक्षण हेतु कराये जा रहे 02 करोड 41 लाख रूपये के कार्यों का शुभारम्भ भी कराया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ जिला उपाध्यक्ष  सुशील शर्मा, राजकुमार शर्मा, दीपक सिंह, सुनील कुमार, भोलू शर्मा, अतरसिंह, रोहतान सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, रोहताद सिंह, मुकेश सोलंकी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।