सरकार की विभिन्न योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दादरी विकास खंड कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन संपन्न

  गौतबुद्धनगर: खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय दादरी गौतमबुद्धनगर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें सहायक श्रमायुक्त प्रभाकर मिश्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एम एल पाल, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, समस्त ग्राम प्रधान एवं समस्त पंचायत सचिवों ने भाग लिया। खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने विभिन्न विभागिय योजनाओं पर प्रकाश डाला।



प्रभाकर मिश्र सहायक श्रमायुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारियों के लिए लघु व्यापारी पेंशन योजना एवं बी ओ सी बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। खण्ड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उपस्थित  समस्त ग्राम प्रधानों और सचिवों से अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों का  PMSYM /NPS TRADERS के अन्तर्गत  CSC  के माध्यम से पंजीयन कराने की अपील की गई। एम एल पाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी  द्वारा समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए बैठक का समापन किया गया।