समीक्षा बैठक करते हुए विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाने के दिए निर्देश।

 गौतमबुद्धनगर: डीएम बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाने के दिए निर्देश।जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में साप्ताहिक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गौतमबुद्धनगर की कलेक्ट्रेट को स्मार्ट बनाने में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी के द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि शासन, राजस्व परिषद, न्यायालय, आयोग आदि संदर्भों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि के भीतर समस्त पटलों पर सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि जनपद में शासन से संबंधित सभी  कार्यालय, विभाग एवं सभी पटलों की महत्वपूर्ण सूचनाएं एवं अन्य महत्वपूर्ण लंबित प्रकरण भी समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से  एलईडी डिस्प्ले पर प्रतिदिन अपडेट होता रहे ताकि कलेक्ट्रेट के द्वारा निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण प्रकरणों का निस्तारण संभव हो सके। उन्होंने स्पष्ट करते हुये कहा है कि सम्बन्धित लम्बित प्रकरणो का निस्तारण तत्काल प्रभाव से करने की कार्यवाही सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए और सभी पत्राचार मेल के द्वारा किए जायेे। उन्होंने राजस्व वसूली पर भी विशेष फोकस करतेे हुये समस्त अधिकारियों एवं राजस्व वसूली से जुड़े हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए और कहा कि 50 लाख से अधिक की राजस्व वसूली के प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से समीक्षा की जाए तथा बीट आॅफ ड्रम के माध्यम से बकायेदारों की बकाया धनराशि जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।


 


जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश शासन की जो मंशा है उसी के अनुरूप समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण अपने अपने कार्यक्रमों के संचालन में कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और सभी कार्य में गुणवत्ता के साथ समय पर डिलीवरी करने का कार्य करेंगे ताकि आम नागरिकों में शासन के प्रति एक अच्छा संदेश निरंतर रूप से जनपद गौतम बुद्ध नगर की ओर से जाता रहे।उन्होंने समीक्षा बैठक करते हुये अधिकारियों को आईजीआरएस के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि आईजीआरएस के सम्बन्ध मे एन0आई0सी0 के माध्यम से प्रशिक्षिण दिया जायें, ताकि विभागीय अधिकारियों को जनता की शिकायतों के निस्तारण में परेशानी न हो और समय से आमजन की शिकायतों का निस्तारण किया जा सकें। उन्होंने अधिकारियों से कार्य प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की एवं सम्बन्धित अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके पास लम्बित प्रकरण है उनको तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने की कार्यवाही की जाये ताकि किसी भी प्रकार का कोई भी प्रकरण लम्बित न रहें और उसका तत्काल निस्तारण कराया जा सकें। श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में आने वाले जनसामान्य के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ समझौता किसी भी प्रकार से क्षम्य नहीं होगा।उन्होंने बैठक में समीक्षा करते हुये समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिये कि अपना समस्त विभागीय डाटा एक्सेल सीट पर तैयार करें और चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र तथा लेखपाल, अमीनों, चतुर्थ क्लास कर्मचारी की समस्याओं के जो भी लम्बित प्रकरण है, उनका तत्काल संज्ञान लेते हुये निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 एम0एन0 उपाध्याय, प्रभारी अधिकारी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अभय कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट संजय मिश्रा अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा राजस्व के कर्मचारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया।