रोटरी क्लब ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा ( फेस वार्ता भारत भूषण):रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा  द्वारा आज NPCL के मैन ऑपिस नियर विप्रो कम्पनी  नॉलिज पार्क 4 ग्रेटर नोएडा  में रक्त डान शिविर का आयोजन किया गया । NPCL के डारेक्टर रोटेरियन शरद सिन्हा जी के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया के शिविर में 43 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । 



क्लब के मीडिया प्रभारी रोटेरियन विनोद कसाना ने बताया NPCL के स्टाप ने काफी गर्मजोसी के साथ रक्त दान किया और क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राकेश सिंघल जी ने शिविर में पहुँच कर  आज 20 वी बार रक्त दान किया ।
और बताया  रक्त दान करने के फायदे कई कारणों से इन दिनों रक्तदान जरूरी होता जा रहा है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि रक्त दान करने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है, और रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ  प्राप्त होता हैं जैसे. दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है.और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदय आघात से दूर रखता है इससे रक्तदाता व्यक्ति को विभिन्न अंगों में कैंसर के रिस्क से दूर रखता है।


2.  रक्त दान कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और रक्तचाप को नियंत्रित करता है रक्त दान  ज्यादा कैलोरी और वसा को बर्न  करता है, और पूरे शरीर को फिट रखता है।


3. रक्तदान करने से न केवल किसी व्यक्ति का जीवन बचता है, बल्कि रक्तदाता में नई कोश‍िकओं का सृजन करता है।
रक्तदान करने से, तमाम लोगों का जीवन बचाया जा सकता है और उन लोगों को जीने की उम्मीद मिलती है, जो उम्मीद खो चुके होते हैं।
इस लिए हर स्वस्त व्यक्ति को वर्ष में कम से कम 3 बार रक्त दान करना चाहिए ।
 रक्त दान महा दान
इस अवशर पर क्लब अध्यक्ष के के शर्मा ,विनोद कसाना राकेश सिंघल  मुकुल गोयल अनिल चौधरी, अमित राठी , विनय गुप्ता, विजय शर्मा आदि रोटेरियन उपस्थित रहे ।