राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट की सभागार में की बैठक।

गौतमबुद्धनगर: रोल प्रेक्षक/आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ अनिता मैश्राम ने कलैक्ट्रेट सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व में सबसे मजबूत लोकतंत्र है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में समस्त मतदाताओं की अहम भूमिका है। अतः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के गहन प्रकृति के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में 23 दिसम्बर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक पूरे जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया गया है। इस कार्यक्रम में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।



   रोल प्रेक्षक ने कहा कि इस अभियान में जिन नव युवकों की आयु आगामी 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्रवाई इस अभियान के अंतर्गत सुनिश्चित की जा रही है। वहीं दूसरी ओर डुप्लीकेट मतदाता का डिलीशन का कार्य भी किया जाएगा, साथ ही त्रुटि पूर्ण मतदाताओं के शुद्धीकरण का कार्य भी इस अभियान के अंतर्गत किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने रोल प्रेक्षक को वोटर लिस्ट की समस्याओं से अवगत कराते हुये बताया कि वोटर लिस्ट में नाम, पता, फोटो आदि में त्रुटि हो तो त्रुटियों को सही कराने के लिए जनपद में एक स्थायी सेंटर बनाया जाये, पूर्व में जिन बूथों पर वोटिंग के समय लम्बी लाइन थी वहाॅ वोटिंग बूथ की संख्या बढायी जाए, रसीद प्राप्त मतदाताओं को पहचान पत्र उपलब्ध कराये जाए एवं शिक्षा ग्रहण करने आये विद्यार्थी जिन्होंनें जनपद में रहते हुए वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित किया हुआ है और शिक्षा ग्रहण करने उपरान्त जनपद से चले गये है उनके नाम वोटर लिस्ट हटाये जाए ताकि मतदाताओं मतदान के समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना मतदाता और पार्टियों के प्रतिनिधियों को न करना पडे।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने रोल प्रेक्षक/आयुक्त को आश्वस्त किया कि सम्बन्धित अधिकारियों को जो निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं उनका अक्षरसः से पालन सुनिश्चित करते हुए निर्धारित तिथि से पूर्व विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
  बैठक का सफल संचालन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनिन्द्र नाथ उपध्याय के द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर जेवर प्रसून द्विवेदी, उप जिलाधिकारी गुंजा सिंह, तहसीलदार गण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण तथा राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया गया।