प्रशासन ने कराया जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित ग्राम दयानतपुर की 66.28 हेक्टेयर भूमि का पैसा नाॅन पीएलए खातों मे जमा

 गौतमबुद्धनगर 23 जनवरी 2020 से पहले लिया जायेगा भूमि पर कब्जा


   उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोएडा इन्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर के विकास के लिए भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के अन्तर्गत 6 ग्रामों (रोही, पारोही, किशोरपुर, बनवारीबांस, रन्हेरा एवं दयानतपुर) की कुल 1239.1416 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। ग्राम दयानतपुर के ऐसे काश्तकार जिन्हें प्रतिकर प्राप्त करने हेतु व्यक्तिगत नोटिसों के माध्यम से सार्वजनिक सूचना एवं ग्राम में लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराने इत्यादि तरीके से सूचित करने के उपरान्त भी उनके द्वारा अधिनिर्णीत प्रतिकर की धनराशि अभी तक प्राप्त नहीं की गयी है। उनके अंश के प्रतिकर की अधिनिर्णीत धनराशि भूमि अर्जन अधिनियम-2013 की धारा-76/77 में प्राविधानित प्रक्रिया/प्राविधान के अनुरूप भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण के जनपद कोषागार में संचालित लेखाशीर्षक/नॉन पीएलए खाते में जमा कराया जा चुका है, जिसका विवरण निम्नवत है। जेवर एयरपोर्ट प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम दयानतपुर की 66.28 हेक्टेयर भूमि का 1,65,22,21,106.00 रुपये नाॅन पीएलए खातों मे जमा करा दिया है, जिसका कब्जा 23 जनवरी 2020 तक प्राप्त कर लिया जायेगा।