प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं व्यापारी पेंशन योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से श्रम विभाग निरंतर प्रयासरत

 गौतमबुद्धनगर  जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं व्यापारी पेंशन योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से श्रम विभाग निरंतर प्रयासरत जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारी पेंशन योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद में श्रम विभाग के अधिकारी गण विभिन्न प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि सरकार की इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं का सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो सके।



इस श्रंखला में आज जिला पंचायत राज अधिकारी गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में दिनांक-17/01/2020  को  जनपद के समस्त पंचायत सचिवों  की बैठक विकास भवन सभागार सूरजपुर में आयोजित की गई , जिसमें प्रभाकर मिश्र सहायक श्रमायुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारियों के लिए लघु व्यापारी पेंशन योजना एवं बी ओ सी बोर्ड द्वारा संचालित  योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और अनुरोध किया गया कि समस्त ग्राम प्रधानों के माध्यम से योजना को जन- जन तक पंहुचाया जाए और लाभार्थियों का CSC  के माध्यम से पंजीयन कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए कि प्रदेश सरकार /भारत सरकार द्वारा संचालित इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन-जन को प्रेरित किया जाय और पेंशन योजना में  उनको आवर्त किया जाए।