प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना एवं उ.प्र. भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन

गौतमबुद्धनगर ( फेस वार्ता)  : जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं उप श्रमायुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर निर्माणाधीन सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन पार्किंग पर  प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना एवं उ.प्र. भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभाकर मिश्र सहायक श्रमायुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारियों के लिए लघु व्यापारी पेंशन योजना एवं बी ओ सी बोर्ड द्वारा संचालित सन्त रविदास शिक्षा सहायता व मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और अनुरोध किया गया कि मजदूर भाई बहन अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ पर्याप्त करें।



मिश्र द्वारा यह भी अनुरोध किया कि प्रदेश सरकार /भारत सरकार द्वारा संचालित इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन-जन को प्रेरित किया जाय।अन्त में एम एल पाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी  ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी उपायुक्त श्रम विभाग द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में आगे भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों को प्रेरित किया जाएगा।