पूर्ववर्ती सरकारें रोजगार व विकास कार्यों को लेकर जाति व क्षेत्र विशेष को तवज्जो देती थी-जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह

ग्रेटर नॉएडा (भारत भूषण ): जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 19 जनवरी 2020 को ग्राम जुनैदपुर व घंघौला में 01 करोड 46 लाख रूपये के विकास कार्यों के शुभारम्भ के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के मध्य कहे तथा गांव जुनैदपुर में 81.26 व घंघौला में 65.48 लाख रूपये के विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ’’प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ रही है, उसी उददेश्य से विधानसभा के समस्त ग्रामों में समान रूप से विकास कार्य कराये जा रहे हैं।’’



               इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपरोक्त गांवों में जनसंवाद के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याएं जानी और मौके पर ही निराकरण किया। ग्राम घंघौला में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गरीब व निराश्रितों को कंबल भी वितरित किये।