गौतमबुद्धनगर :उ.प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम मे सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के निर्देशन मे जनपद गौतबुद्दनगर के ग्राम बख्तावरपुर में विगत दिवस एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन किया गया । शिविर आयोजन से पूर्व शिविर की तिथि, स्थान , एवं उद्देश्यों का व्यापक प्रचार प्रसार जनसामान्य मे निरन्तर किया गया। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 18, निराश्रित महिला पेंशन के 07, दिव्यांग पेंशन के 01 कुल 26 आवेदक उपस्थित हुए। उपस्थित आवेदको के पास आय प्रमाण पत्र उपलब्ध नही थे।
शिविर मे उपस्थित ग्राम वासियों को आय प्रमाण पत्र बनवाये जाने की प्रक्रिया की जानकारी के साथ दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेशन (विधवा पेशंन) एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांग जनो हेतु सहायक उपकरण योजना एवं विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी गयीं। अगला पेशंन शिविर दिनांक 06.01.19 को ग्राम निठारी मे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा दी गयीं।