मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा बैठक

 गौतम बुद्ध नगर  : जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमे समस्त अधिकारियों को जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया। इसी उद्देश्य से योजना से संबंधित जानकारी तैयार की गई है, जिसमें इस महत्वाकांक्षी योजना का सरलता के साथ लाभ उठाने की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है।



कौन इस योजना का पात्र लाभार्थी होगा तथा किस प्रकार से आसानी के साथ इस योजना का लाभ उठा सकेगा सभी जानकारी का समावेश  किया गया है। सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा दी गई।