मेरठ मंडल मुख्यालय में 22 जनवरी 2020 को रागनी व स्वांग विधा की प्रतियोगिता होगी आयोजित।

 गौतमबुद्धनगर: प्रमुख सचिव  संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा आयुक्त, मेरठ मंडल, मेरठ के दिशा निर्देशन में मेरठ मंडल मुख्यालय में 22 जनवरी 2020 को रागनी व स्वांग विधा की प्रतियोगिता होगी आयोजित। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त दल को 24-26 जनवरी 2020 को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रस्तुति करने का मिलेगा अवसर।प्रदेश के विभिन्न मंडल मुख्यालयों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में समूह गायन, समूह लोक नृत्य तथा पारंपरिक लोक नाट्य की विधाएं सम्मिलित की गई हैं, जिसमें से मेरठ मंडल मुख्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में रागनी व स्वांग विधा की प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता की अवधि 20 मिनट की होगी।


 गायन के दल में न्यूनतम 06 तथा अधिकतम 8 सदस्य होंगे, लोक नृत्य के दल में न्यूनतम 13 तथा अधिकतम 16 सदस्य होंगे, लोकनाट्य में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 सदस्य होंगें। दिनांक 22 जनवरी 2020 को प्रातः 11:00 से सांय 4:00 बजे तक निर्धारित स्थान पर प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी कलाकार दल के सदस्य दलनायक के माध्यम से संस्कृति विभाग की वेबसाइट www.upculture.up. nic.in से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन दिनांक 20 जनवरी 2020 तक  संबंधित मंडल मुख्यालय के जिला सूचना अधिकारी को अवश्य जमा करा दें।
 प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। प्रथम पुरस्कार प्राप्त दल को 24-26 जनवरी 2020 को आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ में प्रस्तुति का अवसर भी दिया जाएगा। लखनऊ में आयोजित 24-26 जनवरी 2020 के कार्यक्रम में प्रथम विजयी कलाकार दल के सम्मिलित किए जाने पर आने जाने का किराया, रहने भोजन की व्यवस्था तथा उचित मानदेय भी यथानुसार दिया जाएगा।