कैम्प लगाकर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को साक्षर बनाएगा नवरत्न फाउंडेशन्स और तराई वेलफ़ेयर एसो.

ग्रेटर नोएडा। महिलाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से "शिक्षित महिला उन्नत राष्ट्र" स्लोगन के साथ सक्रिय प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स एनसीआर के अलग अलग क्षेत्रो में अस्थायी केंद्र बनाकर आर्थिक रूप से कमजोर निरक्षर महिलाओं को 21 दिवसीय पाठ्यक्रम से साक्षर बनाने का अनूठा प्रयास कर रही है।साक्षरता अभियान की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नवरत्न फाउंडेशन्स आगामी 20 जनवरी से "21 दिन शिक्षा की ओर" का यह कैम्प ग्रेटर नोएडा पश्चिम स्थित ऐस सिटी सोसायटी में लगाया जाएगा।उक्त जानकारी संस्था के कार्यकारी महासचिव विवेक श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति में दी।



  20 जनवरी से शुरू हो रहे इस केंद्र में सोसायटी की घरों का काम करने वाली व आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इन 21 दिनों में अक्षर पहचान से लेकर दैनिक जीवन मे काम आने लायक प्राथमिक शिक्षा भी दी जाएगी जैसे नाम लिखना, हिसाब किताब, अपने बच्चों को गाइड करना आदि।इस दौरान संस्था निःशुल्क शिक्षण सामग्री भी देगी जैसे कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, रबर आदि।संस्था महासचिव श्री विवेक ने सोसायटी के नागरिकों से अपील की है कि आर्थिक रूप से कमजोर निरक्षर महिलाओं को इस अभियान में शामिल होने व शिक्षा अर्जन के लिए प्रेरित करें किसी प्रकार की असुविधा के लिए 9910061259 मोबाइल नम्बर भी जारी किया है।इस केंद्र पर अभियान को सफल बनाने के लिए दीक्षा, रिंकी, सुप्रिया, राधिका, आकांक्षा, सुमन आदि महिलाएं प्रयासरत हैं।