कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान, सेक्टर 71, नोएडा का शुभारंभ

नॉएडा ( फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा ) : कैलाश अस्पताल संस्थान न केवल गौतमबुद्ध नगर बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगो को मल्टी सुपर स्पेशयलिटी सुविधाये उपलब्ध करायेगा बल्कि अब हमारी चिकित्सा सुविधायें एक कदम और आगे बढकर इन्दिरापुरम, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) इत्यादि के निवासियों को भी उपलब्ध होगी। यह अस्पताल  पश्चमी  उत्तर प्रदेश  का प्रथम न्यूरो साइंस सेन्टर होगा।  इस अस्पताल में हृदय रोग ,ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट, यूरोलाॅजी, गैस्ट्रोइंटेरोलाॅजी, आॅन्कोलाॅजी, नेफ्रोलाॅजी, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, जच्चा बच्चा विभाग, नियोनेटालाॅजी, पिडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी इत्यादि जैसी सुविधायें एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी।


डाॅ. पल्लवी शर्मा, एम.एस.,(नेत्ररोग) निदेशक, कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान ने आष्वासन दिया कि यह अस्पताल सभी चिकित्सकीय विषिष्टताओं में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तम चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि के.एच.एन.आई. न केवल सभी रोगोें का उपचार प्रदान करेगा बल्कि स्वस्थ समाज बनाने में भी व्यापक योगदान देगा। उन्होने समाज के सभी आयु के लोगो से अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहने का आग्रह  किया कि एक स्वस्थ राष्ट्र ही प्रगतिशील राष्ट्र हो सकता है। उन्होंने अस्पताल के शुभारंभ के अवसर पर ओ.पी.डी. एवं अन्य सभी जांचों पर 30 प्रतिशत की छूट 29 फरवरी 2020 तक करने की घोषणा की।  


डाॅ. श्रीकान्त शर्मा, एम.बी.बी.एस., एम.एस., एम.सी.एच. प्रख्यात न्यूरो सर्जन (पूर्व में मौलाना आजाद मेडिकल काॅलेज एवं लोक नायक जेपी अस्पताल, नई दिल्ली) निदेशक, कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान ने बताया कि इस अस्पताल में अति विषिष्ट न्यूरो सर्जन, न्यूरोलाॅजिस्ट, न्यूरो एनेस्थेटिस्ट, और न्यूरो क्रिटिकल केयर विषेषज्ञों की टीम की देखरेख में न्यूरो ट्रामा ब्रेन और स्पाइन ट्यूमर एन्यूरिज्म, डिजनरेटिव स्पाइन रोग, लकवा, मिर्गी, मानसिक विकार एवं अन्य न्यूरोलाॅजिकल रोगो का उपचार अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा किया जायेगा।


इस अवसर पर डाॅ महेश शर्मा, सांसद गौतमबुद्ध नगर ने कहा कि अस्पताल का उद्देष्य दूर दराज क्षेत्रों में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाये उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि अस्पताल ने सदैव चिकित्सा सेवाओं का व्यवसायीकरण कभी नही होने दिया और ना ही भविष्य में होने देगे।   


इस अवसर पर डाॅ. उमा शर्मा - चेयरपर्सन कैलाश अस्पताल समूह, आर.एन. शर्मा - ग्रुप प्रेसिडेन्ट, डाॅ कार्तिक शर्मा - डायरेक्टर, डाॅ रितु वोहरा - ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर, डाॅ. अनिल गुरनानी - ग्रुप डायरेक्टर (क्रिटिकल केयर), डाॅ. कंचन वर्मा - ग्रुप डायरेक्टर रेडियोलाॅजी, डाॅ. पी.एच. मिश्रा - ग्रुप सी.ई.ओ. तथा अस्पताल के समस्त डाॅक्टर और कर्मचारी मौजूद थे। अस्पताल के शुभारंभ समारोह में समाज के हर वर्ग के लोग सम्मिलित हुए।