कार्यपालक अधिकारी की उपस्थिति में वर्क सर्किल सीवर विभाग के अधिकारियों द्वारा नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड मेन होल के प्लग को तुडवा कर सीवर लाइन को सुचारू

ग्रेटर नौएडा  (भारत भूषण):-ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के अभियन्त्रण विभाग;म्दहपदममतपदह क्मचंतजउमदजद्ध द्वारा देखे जा रहे परियोजना व अर्बन र्विसेस मे विभाग के कार्यो के सम्पादन करने के तरीकों की विस्तृत समीक्षा की गयी । उक्त समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पूर्व में गठित वर्क सर्किलों का क्षेत्र एक साथ संगठित न होकर वर्क सर्किलों का कार्य क्षेत्र अलग-अलग विघटित रूप में फैला हुआ है, जिससे विकास/अनुरक्षण कार्य सम्पादित कराने में परेशानी होती है एवं नावश्यक विलम्ब भी हो रहा था।इससे सम्बन्धित स्टाफ की कार्यक्षमता भी प्रभावित हो रही थी।अतः इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु वर्क सर्किलों के कार्यक्षेत्र को प.ुर्नगठित करते हुये एक क्षेत्र में संगठित(Consolidate)कर दिया गया है।जिससे कि अभियन्त्रण विभाग के विकास/अनुरक्षण कार्यो को सुगमता, त्वरितगति एवं निर्धारित समयावधि में कार्यकुशलता के साथ सम्पादित कराने में सहायक सिद्ध होगा।जिससे अभियन्त्रण विभाग की कार्यक्षमता में बृद्धि होगी तथा निर्धारित समयावधि में लक्ष्य प्राप्त किये जासकेंगे। यह नई कार्य व्यवस्था परिचायक होगी।उक्त नई व्यवस्था के अनुरूप वर्कसर्किल-सीवर विभाग के अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान चलाते हुये ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में सीवर की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के विशेष प्रयास आरम्भकर दिये गये हैं।बदली हुयी नई व्यवस्था के सकारात्म.क परिणाम आने आरम्भ होगये हैं।उक्त के क्रम में परियोजनाविभाग के वर्कसर्किल-सीवर के अधिकारियों द्वारा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में सीवर की समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक एवं चरण बद्धतरी के से कार्यवाही आरम्भ करदी गयी है।प्राधिकरण के परियोजनाविभाग के वर्कसर्किलोंकोजबपुनःवर्कसर्किलों के कार्यक्षेत्र कोपुर्नगठितकरतेहुये एक क्षेत्र गठित;ब्वदेवसपकंजमद्धकर एक पूर्ण रूप सेसीव.रवर्कसर्किलकागठनकियाऔरमुख्य कार्यपालकअधिकारी द्वारा सम्ब.न्धित अधिकारियों को सीवर से सम्बन्धित समस्याओं के तत्काल.निराकरण हेतु निर्देशित भी किया गया। 


                                                   


उक्त के क्रम में सीवर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में अभी तक लगभग 750 प्लग चिन्हित कर लिये गये है।जिनकी संख्या भविष्य मेंऔर बढ सकती है।सीवर विभाग द्वारा अभियान चलाते हुये प्रतिदिन 6 से 7 प्लग तोडकर सीवर समस्या ठीक किये जा रहे है।आगामी 3 माह में लगभग सभी को तोड कर सीवर की समस्या का निदान हो जायेगा।सीवरविभाग द्वारापूर्णतः निर्धारित ड्रेस एवं सम्बन्धित उपकरणों के साथ कर्मचारियों द्वारा सीवर सफाई एवं प्लग तोडने से सम्बन्धित कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।विभाग द्वारा सम्बन्धित सफाई कर्मचारियों को ऐसा उपकरण/मास्क उपलब्ध कराया गया है।उक्त मास्क/उपकरण के उपयोग से सीवर में कार्यकरते समय उत्पन्न होने व.ालीहानिकारक गैसों को आक्सीजन गैस में परिवर्तित कर देता है।प्राधिकरण द्वारा सीवर के कार्य करने वाले कर्मचारियों/व्यक्तियों के सुरक्षा हेतु पूर्ण सावधानी बरती जा रही है। इसके अतिरिक्त सैक्टर ईकोटैक-2 की मुख्य मेन हाॅल प्लग तोडा गया जिसके उपरान्त एस0टी0पी0 तक पहुचने वाले सीवर की मात्रा में बढोत्तरी हुई है तथा अधिकांश समस्याओं का निराकरण हो गया है।


सीवर विभाग द्वारा बताया गया कि सीवर जाम होने की अधिकांश समस्याओं का मुख्य कारण सोसाइटियों तथा घरों में प्रयोग होने वालेै वसपक सब्जियां, डायपर्स तथा सैनेटरी पैड आदि को सीवर लाइन में प्रवाहित किया जाना है।ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के निवासियों से अनुरोध करता है कि घरों में प्रयोग होने वालेै वसपक     सब्जियां, डायपर्स तथा सैनेटरी पैड आदि को सीवर लाइन में प्रवाहित न करें, उनको निर्धारित स्थान/डस्टबिन में ही डालें तथा अपने शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना अहम योगदान दे  ।


उक्तकार्यवाही के समय नरेन्द्रभूषण, मुख्य कार्यपालकअधिकारी, समाकान्तश्रीवास्तव, महाप्रबन्धकपरियोजना, श्रीपालभाटी, वरिष्ठप्रबन्धक, प्रभात शंकर, प्रबन्धकतथासीवरविभाग के अन्य अधिकारीभीउपस्थितरहे।