गौतमबुद्धनगर : जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आज दिनांक 14.01.2020 को औषधि निरीक्षक गौतमबुद्धनगर एके जैन द्वारा मेसर्स सौरभ मेडीकल स्टोर स्थित गली न0-2 सुत्याना थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर पर छापा मारा गया। यह दुकान दीपक कुमार द्वारा संचालित की जा रही थी, जिनके पास औषधि विक्रय से सम्बिन्धत कोई लाइसेंस नही था।
अतः दुकान से 6 औषधियों/कॉस्मेटिक्स के नमूने जॉच एवं विश्लेषण हेतु एकत्र किये गये, जिन्हे जॉच हेतु राजकीय विश्लेषक उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रेषित किया जा रहा है तथा शेष भंडारित अग्रेजी औषधियो को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 22 के अर्न्तगत सीज किया गया। जॉच रिपोर्ट आने एवं विवेचना पूर्ण होने के पश्चात फर्म एवं फर्म संचालक के विरूद्ध अधिनियम की धारा 18/27 के अर्न्तगत सक्षम न्यायालय में परिवाद पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।