जीएनआईटी(आई.पी.)के छात्रों द्वारा समटयो टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण

ग्रेटर नॉएडा (भारत भूषण ):- जीएनआईटी कॉलेज ( एफिलिएटेड गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ युनिवर्सिटी) के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कोम्युनिकेशन विभाग बीटेक प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र कल इंडस्ट्रियल विजिट के लिये समटयो टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा का दौरा किया।



इस दौरान छात्रों ने पीसीबी डिजाइनिंग एवं इसको जोड़ने की तकनीकी की जानकारी के बारे में कम्पनी के सभी विभागों में जाकर उनके प्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक  समझा तथा भविष्य  में आने वाली  नई चुनौतियों और समाधानों के बारे में कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों से ब्यापक चर्चा की इन छात्रों के साथ विभाग के दो संकाय प्रतिनिधि नरेंद्र बंसल एवं  पिंकी शर्मा  भी मौजूद  रहे । इस अवसर पर संस्थान  के चेयरमैन  बीएल गुप्ता ने भावी इंजीनियरों  के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि आप भारत के तकनीकी ब्यापार को  नयी बुलन्दियो पर ले जा सकते हैं 


निदेशक डॉ सुधीर कुमार ने छात्रों को शुभकामना दिया तथा भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने पर बल दिया ।