जर्मनी वह चौथा सबसे बड़ा देश है जहां भारतीय हस्तशिल्प निर्यात किए जाते जर्मनी में 2017-18 में 1136.99 करोड़ रुपये की तुलना में 2018-19 के दौरान 1345.18 करोड़ रुपये के भारतीय हस्तशिल्प निर्यात किए गए

नई दिल्ली  9 जनवरी 2020. जर्मनी गेटवे ऑफ यूरोपियन यूनियन होने के साथ ही आर्थिक रूप से यूरोपीय संघ का सबसे मजबूत देश है यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग देश और जर्मनी भारतके लिए यूरोपमें सबसे मजबूत ट्रेडिंग पार्टनर्स में से एक है जर्मनी सामाजिक रूप से एक अत्यधिक विकसित अर्थव्यवस्था है यह यूरोप में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है यूरोपीय संघ और यूरोजोन का संस्थापक सदस्य है जर्मनी वह चौथा सबसे बड़ा देश है जहां भारतीय हस्तशिल्प निर्यात किए जाते जर्मनी में 2017-18 में 1136.99 करोड़ रुपये की तुलना में 2018-19 के दौरान 1345.18 करोड़ रुपये के भारतीय हस्तशिल्प निर्यात किए गए



 
ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि जर्मनी में भारतीय हस्तशिल्प विशेष रूप से टेक्सटाइल तथा होम फर्निशिंगउत्पादों की मांग को देखते हुए परिषद ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में 07-10 जनवरी तक आयोजित हेमटेक्सटिल 2020 में इंडिया पवेलियन के तले देश के विभिन्न हिस्सों के 36 सदस्य निर्यातकों की भागीदारी सुनिश्चित की है परिषद की यह भागीदारी भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की मार्केट ऐक्सेस इनिश्यटिव ;एमएआईद्ध योजना के तहत हुई है


कुमार ने बताया कि हेमटेक्सटिल, इन्टीरीअर टेक्सटाइल्स, इन्टीरीअर डिजाइन होम फर्निशिंग और हाउस होल्ड टेक्सटाइल के लिए इस सेक्टर का सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन ग्लोबल इवेंट है उन्होंने कहा कि नए उत्पादों और ट्रेंड्स के साथ यह मेला यहां प्रदर्शन कर रही कंपनियों के साथ.साथ दुनिया भर से आए पेशेवर आगंतुकों को एक महत्वपूर्ण तेजी प्रदान करता हैण् सस्टेनबिलिटी पर फोकस के साथए यह इस मेले का 50वां संस्करण हैभारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय में विजोय कुमार सिंह ने सीओए सदस्य  केएन तुलसी रावए पंजाब सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग निदेशक  सी सिबिनए सिद्धार्थ राजगोपाल एचईपीसी के अध्यक्ष टेक्सप्रोसिल के ईडी केएन प्रभु और सदस्य प्रतिभागियों के साथ रिबन काट कर औरदीप प्रज्वलित कर इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया जूट एवं टेक्सटाइल कमिश्नर  मोलोय चंदन चक्रवर्ती ने भी पवेलियन का दौरा किया  सिंह ने प्रतिभागियों से भी बातचीत की और इस मेले के दौरान आईएचजीएफ दिल्ली मेले के प्रचार को देखने के बादए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मेलों और प्रदर्शनियों में इसकी ;आईएचजीएफ दिल्ली मेले की भारतीय हस्तशिल्प निर्यातकों के दुनिया के सबसे बड़े जमावड़े के रूप में ब्रांड इमेज बनाने के लिए ईपीसीएच की सराहना की साथ ही उन्होंने यहां भाग ले रहे प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं
ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने कहा कि हेमटेक्सटिल 2020 में भागीदारी से बाजारों से जुड़ने का मौका मिलेगा और यह भागीदारी उनबाजारों के खरीदारों के साथ सीधा संपर्क बनाने में मददगार साबित होगी और इस तरह यूरोपीय संघ के साथ हस्तशिल्प निर्यात में वृद्धि होगी उन्होंने कहा कि इस मेगा टेक्सटाइल व्यापार मेले में भागीदारी से सदस्य निर्यातकों को अपने नए एवं मौलिक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय खरीद समुदाय के सामने प्रदर्शित करने में भी मदद मिलेगी