दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देश पर जनपद में सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल का फार्मूला लागू कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम को जनसामान्य के द्वारा स्वेच्छा से अपना कर सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। प्राय सभी पेट्रोल पंपों पर अब सभी टू व्हीलर चालक हेलमेट पहनकर ही फ्यूल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सेक्टर 15 नोएडा के पेट्रोल पंप पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया, जहां पर पाया गया कि पेट्रोल पंप पर हेलमेट पहनने के उपरांत ही फ्यूल उपलब्ध कराया जा रहा था। इस संबंध में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित पेट्रोल पंप स्वामी को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए।
जनपद में सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल का फार्मूला लागू कराया जा रहा है।